फेस-टु-फेस से काफी अलग है वर्चुअल इंटरव्यू, ऑनलाइन इंटरव्यू है तो काम आएंगे ये टिप्स

आने वाले समय में कोरोना वायरस के प्रभाव से जॉब मार्केट में कई नए ट्रेंड्स देखने को मिलेंगे। इसी के चलते हायरिंग का स्वरूप भी बदलेगा, जहां इंटरव्यू राउंड फेस-टु-फेस न होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन होंगे। वर्चुअल इंटरव्यू फेस-टु-फेस से काफी अलग होते हैं इसलिए इनमें कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।
स्टैंडर्ड रूल्स जरूर फॉलो करें 
इंटरव्यू के लिए तैयार हों तो कैजुअल क्लाेदिंग न चुनकर कंपनी के ड्रेसिंग कल्चर का ध्यान रखें। स्ट्राइप्स या कॉम्प्लेक्स पैटर्न की बजाय सॉलिड कलर वीडियो में अच्छे दिखाई देते हैं। साथ ही अपने जूते भी पहने क्योंकि विशेषज्ञ मानते हैं कि इससे आपके ऊपर एक महत्वपूर्ण साइकोलॉजिकल प्रभाव पड़ता है और आप बेहतर परफॉर्म करते हैं।
दीवार से कुछ दूरी पर बैठें
बैकग्राउंड के लिए अगर आप घर की किसी दीवार को चुन रहे हैं तो ध्यान रखें कि आप दीवार से कम से कम तीन फीट दूर बैठे हों। इससे आप भी कॉन्फिडेंट दिखेंगे और इंटरव्यूअर को ऐसा नहीं लगेगा कि आप ठीक तरह से नहीं बैठे हैं। वर्चुअल बैकग्राउंड या किसी फिल्टर का उपयोग न करें।
स्क्रीन नहीं, कैमरे पर ध्यान दें 
इंटरव्यूअर को आप साफ दिखाई दें इसके लिए एक बेस्ट डिस्प्ले वाली स्क्रीन नहीं बल्कि बेस्ट पिक्सेल वाला कैमरा जरूरी है। अगर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे आंखों के लेवल पर स्थिर रखें।
सॉफ्टवेयर को टेस्ट कर लें 
इंटरव्यूअर जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहा हो उसे डाउनलोड करें। इसकी एक दूसरी कॉपी दूसरे डिवाइस पर भी इंस्टॉल करें ताकि इंटरव्यू के दौरान एक डिवाइस फेल हो जाए तो दूसरा काम आ सके। इसी तरह अपने ईयरबड्स को टेस्ट करके रखें और एक अतिरिक्त जोड़ी भी पास रखें।
पूरी एनर्जी के साथ जवाब दें 
कुछ एप्स आपको मीटिंग्स रिकॉर्ड करने की सुविधा देते हैं। इनसे आप इंटरव्यू की प्रैक्टिस को रिकॉर्ड करके उसकी कमियों को दूर कर सकते हैं। इसी तरह लंबे समय तक घर में रहने की वजह से सवालों का जवाब पूरी ऊर्जा और खुशी के साथ देना मुश्किल हो सकता है। इससे बचने के लिए इंटरव्यू से कुछ देर पूर्व थोड़ी जंपिंग या जॉगिंग करेंगे तो आपकी एनर्जी का स्तर बढ़ जाएगा।

Editor Gaon Ki Khabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चीन में परिवारवालों को बिना बताए कोरोना मरीजों के शव जला दिए गए, इटली के लोगों को भी अपनों को देखने का मौका नहीं

Mon May 4 , 2020
नई दिल्ली. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने 2 फरवरी को एक आदेश जारी किया था, इसमें स्थानीय प्रशासन को कोरोना के मरीजों (चाहे वे किसी भी धर्म के हों) के शवों को जलाने के निर्देश दिए थे। इसमें शवों को हॉस्पिटल से ले जाकर अंतिम संस्कार करने तक क्या-क्या […]

ताज़ा खबरें