नई दिल्ली, जेएनएन। निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है। मामले की सुनवाई करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि दोषी की ओर से जानबूझकर देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि न्याय हित में कोई देरी नहीं होनी चाहिए। दोषियों को फांसी की सजा में जल्द से जल्द दी जानी चाहिए।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से कहा कि जिन दोनों दोषियों की दया याचिका खारिज हो गई है उन्हें फांसी देने में देरी नहीं की जानी चाहिए।
Next Post
केरल में कोरोना वायरस का दूसरा मामला, पहले मरीज के संपर्क में था छात्र
Sat May 2 , 2020
तिरुवंतपुरम, एएनआइ। केरल में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है। मरीज पिछले दिनों चीन की यात्रा किया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा ‘ यह छात्र केरल के पहले मरीज के संपर्क में था। हमें लोगों को दूर रखना होगा। चीन से आ रहे लोगों को एहतियात बरतना चाहिए। […]
