4GB रैम और 4 कैमरे वाला रियलमी 5i स्मार्टफोन

गैजेट डेस्क. रियलमी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रियलमी 5i की पहली सेल मंगलवार (15 जनवरी) से शुरू हो रही है। सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे ऑफिशियल वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन पर रिलायंस जियो और मोबिक्विक की तरफ से कैशबैक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। कंपनी ने इसे सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इससें क्वाड रियर कैमरा सेटअप समेत 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। 6.52 इंच के वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्प्लैश रेजिस्टेंट जैसे फीचर से भी लैस है यानी इसपर हल्के पानी या पानी की बौछारों से कोई नुकसान नहीं होगा।

एक्वा ब्लू और फोरेस्ट ग्रीन कलर में अवेलेबल

  1. रियलमी 5i: कीमत और ऑफर

    • रियलमी 5i की कीमत 8,999 रुपए है। यह सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में अवेलेबल है।
    • यह एक्वा ब्लू और फोरेस्ट ग्रीन कलर में अवेलेबल है। इसकी पहली सेल 15 जनवरी को 12pm से शुरू होगी।
    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन की खरीदी पर जियो यूजर्स को 7550 रुपए के बेनेफिट्स जो रिचार्ज और शॉपिंग वाउचर्स के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा मोबिक्विक की तरफ से 10% सुपरकैश दिया जा रहा है।
    • कैशिफाई की तरफ से भी ग्राहकों को अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मुहैया कराया जाएगा।

 

Editor Gaon Ki Khabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक प्रदेश के दो इलाके, जम्मू में जीरो जबकि श्रीनगर में 106 पॉजिटिव केस

Wed Apr 29 , 2020
जम्मू. कोरोना के खिलाफ 54 दिन की लंबी और कठिन लड़ाई जम्मू ने जीत ली है। जम्मू जिले में कोरोना का अब एक भी केस नहीं है। 15 अप्रैल से ही जम्मू में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। यही नहीं जितने मरीज पॉजिटिव टेस्ट हुए थे, वह […]

ताज़ा खबरें