शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, लेकिन लॉकडाउन से इसका नहीं है संबंध

नईदिल्ली. केंद्र सरकार ने 4 मई से लॉकडाउन के नियमों में ढील दी है। राज्य सरकारों ने शराब की दुकानें भी खोल दी हैं, ताकि रेवेन्यू आना शुरू हो। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। 90 सेकंड के इस वीडियो में पुलिसकर्मी बेहोश नजर आ रहा है। कुछ अन्य पुलिसकर्मी उसे ले जाते हुए दिख रहे हैं। फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘शराब के ठेके खोलने के बाद ही पहला रूझान पुलिसवाले के नाम।’

क्या है सच्चाई

  • पड़ताल में पता चला कि जिस वीडियो को अभी का बताकर वायरल किया गया है, वो तीन साल पुराना है। इस वीडियो का लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं।
  • वायरल वीडियो में सभी पुलिसकर्मी मास्क पहने नजर नहीं आ रहे हैं, इसी से शक होता है कि यह वीडियो पुराना है।
  • हमने रिवर्स सर्चिंग की तो न्यूज-18 की ओरिजिनल क्लिप मिली। 27 जून 2017 को प्रकाशित इस न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, फैजाबाद पुलिस स्टेशन के दुर्गेश गिरी शराब के नशे में सड़क किनारे पाए गए थे। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों उन्हें वहां से लेकर गए थे।
  • पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं है।

Editor Gaon Ki Khabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर द्वारा प्रवासी मजदूरों पर फूल बरसाने वाली फोटो का सच

Sat Apr 18 , 2020
नईदिल्ली. इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर्स ने रविवार को कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हॉस्पिटल्स पर फूल बरसाए थे। ऐसा स्वास्थ्यकर्मियों, नर्सों, डॉक्टरों और उन सभी का हौसला बढ़ानें के लिए किया गया था, जो कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। साथ ही उन्हें ये संदेश […]

ताज़ा खबरें